29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के बारे में सेविकाओं को दी गयी जानकारी

आरा-सासाराम मुख्य पथ स्टेशन रोड के समीप धर्मशाला समीप हुआ कार्यक्रम

नोखा.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम मुख्य पथ स्टेशन रोड़ समीप महावीर मंदिर के धर्मशाला परिसर में मंगलवार कों सीडीपीओ आभा कुमारी की अध्यक्षता में नोखा प्रखंड के सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में सीडीपीओ महिला सुपरवाइजर के की ओर से सभी सेविका को पोषण भी पढ़ाई भी के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत पोषण भी पढ़ाई भी महत्वपूर्ण है. इसके तहत सक्षम आंगनबाड़ी और मिशन पोषण के तहत महिला और बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विकास के प्रमुख क्षेत्र में कौशल निर्माण के लिए छह साल से कम उम्र के सभी बच्चों को समग्र विकास, शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक भावनात्मक, नैतिक संस्कृत कलात्मक और प्रारंभिक भाषा साक्षरता का विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य के पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए जनता की भी भूमिका अहम है. सभी मिलकर इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनायेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण पर ध्यान देने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण की परिकल्पना की गयी है. आंगनबाड़ी को उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे खेल आधारित गतिविधियों का संचालन के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र में बदलने की दिशा में पहला कदम के रूप में यह अभियान चलाया गया है. आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को कौशल के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि समावेशी स्कूल पूर्व शिक्षा मजबूत बच्चों में हो सके व बच्चा उत्सुकता तरीके से शिक्षा ग्रहण करें. प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी सेविका को प्रशिक्षण से पूर्व व प्रशिक्षण के बाद सभी सेविका से परीक्षा ली जायेगी. इस मौके सुपरवाइजर गीतांजलि, किरण कुमारी, उर्मिला देवी, रुकमणी देवी, सेविका मंजू, इंदु, कलावती, प्रमिला, उर्मिला, राजकेश्वरी सहित कार्यालय के पदाधिकारी कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel