32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : जुलूस में नहीं बजेगा डीजे, लाइसेंस व आई-कार्ड अनिवार्य

Sasaram News : रामनवमी जुलूस पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिक्रमगंज. रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस में डीजे नहीं बजेगा. जुलूस में कोई शस्त्र नहीं लेकर चलेगा. जुलूस में लाइसेंस और निर्गत आइ कार्ड लेकर चलना होगा. यह निर्णय बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की पहली बैठक में उपस्थित लोगों को प्रशासन की ओर से सुनाया गया. एसपी रौशन कुमार ने कहा कि सभी जुलूस कमेटियां यह सुनिश्चित करें कि वे बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकालें. बिना लाइसेंस जुलूस निकालने पर संबंधित कमेटी पर कार्रवाई होगी. बिक्रमगंज थाना परिसर में आयोजित बैठक में डीएम उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, एडीएम सुबोध कुमार, एसडीएम अनिल बसाक, डीएसपी कुमार संजय, बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ अल्का कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव, थानाध्यक्ष ललन कुमार आदि अधिकारी थे. बैठक में रामनवमी जुलूस को श्रद्धा, आस्था और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, नियमों के पालन और प्रशासनिक सहयोग के बिंदुओं पर कमेटियों को स्पष्ट निर्देश दिया. पर्व को संपन्न कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी की हिदायत दी. बैठक में नगर के पूर्व सभापति रब नवाज खान, रालोजपा नेता पूर्व मुखिया बसंत चौधरी आदि थे. कमेटियों को करनी होगी खुद की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत: बैठक में डीएम ने कहा कि रामनवमी जुलूस निकालने वाली सभी कमेटियों को अपनी आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत रखनी चाहिए कि प्रशासन की भूमिका न्यूनतम हो. उन्होंने कहा कि कमेटी के लोग स्वयं शांति व्यवस्था बनाये रखें और यदि प्रशासन की जरूरत हो, तो निर्धारित स्थान पर सहयोग की मांग करें. इसके लिए सम्मानित सदस्यों का आइ कार्ड थाने से निर्गत होना सुनिश्चित करें. सभी आयोजकों को निर्धारित समय का कड़ाई से पालन करना होगा. ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. जुलूस को निर्धारित रूट से ही निकालने होंगे. बीते वर्ष इन जगहों पर निकला था जुलूस 1. बिक्रमगंज प्रखंड: नगर पंचायत व मानी पंचायत के रमण डिहरा 2. काराकाट प्रखंड: मोथा, बुढ़वल, सकला बाजार 3. नासरीगंज प्रखंड: नासरीगंज नगर 4. दिनारा प्रखंड: नासरीगंज नगर 5. दावथ प्रखंड: कोआथ 6. राजपुर प्रखंड: राजपुर बाजार इस बार इन स्थानों पर भी जुलूस निकलने की संभावना 1. काराकाट प्रखंड: कछवां बाजार 2. दिनारा प्रखंड: करहंसी पंचायत (सेमरा ओपी) 3. सूर्यपुरा प्रखंड: सूर्यपुरा बाजार 4. दावथ प्रखंड: बभनौल गांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel