23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतुर्मास महायज्ञ को लेकर अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

चतुर्मास महायज्ञ को लेकर समिति की चौथी बैठक सोमवार की देर शाम गंगवलिया वन स्थित बाबा गंगेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई

कोचस. नगर पंचायत क्षेत्र में अगले साल होने वाले चतुर्मास महायज्ञ को लेकर समिति की चौथी बैठक सोमवार की देर शाम गंगवलिया वन स्थित बाबा गंगेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई. इसमें महायज्ञ को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. यज्ञ के प्रचार प्रसार को लेकर गांव-गांव संपर्क अभियान चलाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा यज्ञ की सफलता व रूप-रेखा की तैयारी के लिए हो रहे आवश्यक बैठक व गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने को लेकर वाहनों के खर्च के लिए धन राशि एकत्रित करने को लेकर सदस्यता अभियान चलाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक के दौरान ही दो दर्जन से अधिक लोग स्वेच्छा से निर्धारित राशि जमाकर सदस्यता ग्रहण किये. बैठक में सर्व सम्मति से अगली बैठक 17 नवंबर को कराने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कामेश्वर दुबे उर्फ बागी जी की. संचालन पूर्व नगर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे ने किया. बैठक में मुख्य रूप से लोक गायक रितेश कुमार पांडेय, ललन चौबे, अरविंद ओझा, दीनानाथ ओझा, निरंतर पांडेय, अनिल तिवारी, जोखन तिवारी, मनोज सिंह, मुन्ना तिवारी, जमुना राम, अनिल चौबे, श्रीनिवास ओझा, कविंद्र तिवारी, सुदामा राय, सत्येंद्र दुबे, अरविंद दूबे सहित अन्य कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel