9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : वेतनमान व बकाया भुगतान की मांग को लेकर दिया धरना

बिहार राज्य के संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी वेतनमान, पेंशन और बकाया भुगतान को लेकर आंदोलनरत हैं.

बिक्रमगंज. बिहार राज्य के संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी वेतनमान, पेंशन और बकाया भुगतान को लेकर आंदोलनरत हैं. शनिवार को जिला के दो प्रमुख महाविद्यालयों पटेल कॉलेज बिक्रमगंज और इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय में शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम आयोजित हुआ. पटेल कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विधान परिषद की शिक्षा समिति द्वारा दी गयी सिफारिश के समर्थन में धरना दिया. समिति ने हाल ही में बिहार राज्य के संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों को सहायक अनुदान के स्थान पर नियमित वेतनमान और पेंशन सुविधा देने की अनुशंसा की है. धरना में पूर्व प्राचार्य प्रो कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ संजय कुमार सिंह, प्रो प्रेमचंद सिंह, प्रो सुनील सिंह, प्रो रमेश कुमार सिंह, प्रो संजय सिंह, प्रो सुनीता सिंह, प्रो कृष्ण बहादुर देशमुख, प्रो उमेश कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इस अनुशंसा को अविलंब लागू किया जाये. शिक्षकों ने चेतावनी भी दी कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. वहीं, इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय, बिक्रमगंज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में वेतन और पेंशन भुगतान की मांग उठायी. इसके साथ ही 2015 से 2018 के बीच के आठ शैक्षणिक सत्रों की बकाया अनुदान राशि को एकमुश्त उनके बैंक खातों में भुगतान करने की भी जोरदार मांग की गयी. धरना में डॉ बिनोद कुमार सिंह (प्रधानाचार्य), डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार (प्रदेश सचिव, फैक्टनेब बिहार), डॉ पुष्पा रसिक, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ अरविन्द पाण्डेय, डॉ मनोज सिंह, डॉ उपेन्द्र सिंह, डॉ उदय प्रताप सिंह, साधना कुमारी, रामा कान्त सिंह, अजय सिन्हा, उमेश राय, ज्ञानयति कुमारी, किरण कुमारी, ललटु दुबे, हिमांशु और असगर आलम सहित सभी शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel