22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एपीडब्लूडी ने की दिव्यांग आयोग का गठन करने की मांग

SASARAM NEWS.एपीडब्लूडी रोहतास ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दिव्यांग आयोग का गठन नहीं किया गया, तो प्रदेशभर के दिव्यांगजन सरकार को बदलने का निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे.

प्रतिनिधि, बिक्रमगंज

राज्य सरकार पर दिव्यांगजनों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी ( एपीडब्लूडी ) रोहतास ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दिव्यांग आयोग का गठन नहीं किया गया, तो प्रदेशभर के दिव्यांगजन सरकार को बदलने का निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे. इसी चेतावनी के साथ बुधवार को बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत सासाराम रोड स्थित घुसीयांखुर्द हरमूना उत्सव भवन में एपीडब्लूडी के बैनर तले विशेष बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें जिलेभर से दिव्यांगजन बड़ी संख्या में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ने कहा कि सरकार स्वर्ण आयोग, युवा आयोग, स्वच्छता आयोग जैसे तमाम आयोग बना चुकी है, लेकिन दिव्यांगों की आवाज बुलंद करने वाला कोई मंच नहीं है. दिव्यांग आयोग के अभाव में हम अपनी समस्याओं को सम्मानपूर्वक नहीं रख पा रहे हैं, जो संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है. बैठक में जिला सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग की कि जिस तरह से वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम बनाये गये हैं, उसी प्रकार दिव्यांग आश्रम की स्थापना राज्य भर में की जाए, जिससे दिव्यांगजनों को सुरक्षित व सहायक वातावरण मिल सके. बैठक में डेहरी ऑन सोन अनुमंडल अध्यक्ष रतन सोनी, सासाराम अनुमंडल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, बिक्रमगंज अनुमंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, मीडिया प्रभारी अकबर अंसारी, लीगल सलाहकार शंभू पासवान, विजय दास, दिलीप कुमार, मुन्ना राम और शत्रुघ्न पासवान सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel