बिहार में शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह विफल
प्रतिनिधि, सासाराम सदर.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर की 10 वर्षीय दलित बच्ची के साथ बलात्कार और इलाज के अभाव में हुई मौत के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध मार्च निकाला, जो जिला कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते पोस्टऑफिस चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान जिला सचिव नंदकिशोर पासवान ने कहा कि बिहार में शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह विफल है. बिहार की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था के जिम्मेवार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. सरकार से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का झूठा नारा बंद करने की मांग की. नेताओं ने कहा कि इलाज के बिना बेटी की मृत्यु का मुख्यमंत्री जवाब दो और महिला सशक्तीकरण का ढोंग बंद करो. सभा को रविशंकर राम, नरेंद्र राम, मार्कंडेय चंद्रवंशी, शमशुल अंसारी, कृष्णा मेहता, अनवर हुसैन, जैगम कुरैसी, अनिल गुप्ता, लालबहादुर यादव, कामाख्या राम आदि ने संबोधित किया. उधर, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पासवान ने डीजीपी बिहार को पत्र लिख मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कुढ़नी थाना क्षेत्र की पांचवीं वर्ग की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हुई हत्या के मामले के आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चला जल्द फांसी की सजा व उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से विधानसभा में आवाज उठाने व न्याय दिलाने का भरोसा देने पर साधुवाद दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है