फोटो-23- नये आरओ का स्वागत करतीं सीओ गोल्डी कुमारी. प्रतिनिधि, सूर्यपुरा अंचल कार्यालय सूर्यपुरा में सोमवार को राजस्व पदाधिकारी (आरओ) के पद पर मो जफर वारसी ने योगदान किया. उनका स्वागत सीओ गोल्डी कुमारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया. सीओ ने बताया कि सूर्यपुरा राजस्व पदाधिकारी की कुर्सी महीनों से खाली थी. इस पर सोमवार को 69वीं बीपीएससी बैच के मो जफर वारसी का नौकरी में पहला योगदान है. इसके पूर्व राजस्व पदाधिकारी गया जी स्थित बिपार्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर सोमवार की शाम स्थानीय अंचल कार्यालय में योगदान किया है. इसके पूर्व यह सरकारी शिक्षक थे, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर बीपीएससी 69वीं बैच में सफलता प्राप्त कर राजस्व पदाधिकारी के पद हासिल किया है. मौके पर नाजिर संतु सिंह, राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार, अमर कुमार, डब्लू कुमार, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, मुकेश कुमार व अंचल गार्ड शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है