20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जितेंद्र कुमार को मिला प्रथम पुरस्कार

SASARAM NEWS.फोटोग्राफी दिवस पर डेहरी के फोटोग्राफर एसोसिएशन ने एनिकट में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में फोटोग्राफरों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के संचालन को लेकर सोनू कुमार ,पंकज कुमार को विक्षक व संदीप जयसवाल को नियंत्रक बनाया गया था.

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिनिधि, डेहरी नगर

फोटोग्राफी दिवस पर डेहरी के फोटोग्राफर एसोसिएशन ने एनिकट में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में फोटोग्राफरों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के संचालन को लेकर सोनू कुमार ,पंकज कुमार को विक्षक व संदीप जयसवाल को नियंत्रक बनाया गया था. निर्णायक मंडल में कोलकाता पश्चिम बंगाल से प्रसिद्ध प्रशिक्षक अनूप गुहा, वाराणसी उत्तर प्रदेश से गणेश शर्मा व पटना से आये सोहेल अख्तर शामिल थें. संस्था के अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि 19 अगस्त 1839 को फ्रांसीसी सरकार ने फोटोग्राफी को पेटेंट कर आम लोगो की चलन में लाने के लिए समर्पित कर दिया.19 अगस्त 2010 को आस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफर ने अपने कई साथियों का संगठन बना कर पहली बार इसे मनाना शुरू किया. तब से हर साल विश्वभर के फ़ोटोग्राफर इस दिन को धूमधाम से कई तरह के आयोजन करते आ रहे हैं. इस अवसर पर केक काट कर व एक दूसरे को खिला कर उत्सव मनाया गया. साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जितेंद्र कुमार, द्वितीय राजा कुमार व तृतीय पुरस्कार रितुराज मौर्य को दिया गया. मौके पर विजय निषाद, मुक्लेश सिंह, राजेंद्र चौधरी, हैदर, गोविंद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel