प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
लालगंज सासाराम स्थित स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल में बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत स्कूल परिसर के पार्क में पौधरोपण किया. रंग-बिरंगे हरे परिधानों में सजे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस अवसर पर सामूहिक रूप से पौधे लगाये गये और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया. स्कूल के निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है. इसका उद्देश्य मां के नाम पर पेड़ लगाकर स्थायी स्मृति बनाना है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ एक हरे और समृद्ध भविष्य की नींव रखेगा.मां की निस्वार्थ सेवा की तरह पेड़ भी बिना किसी स्वार्थ के हमें ऑक्सीजन, लकड़ी और औषधि प्रदान करते हैं. यह पहल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

