नोखा. नोखा में स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए बुधवार को भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज चंदेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पैदल तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान भाजपाइयों ने नारेबाजी करते हुए लोगों को झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली, तो लोगों ने भी स्वागत किया. यात्रा की शुरुआत पश्चिम पार्टी दुर्गा मंदिर से केशरवानी मोहल्ला हनुमानगढ़ी थाना मोड़, गोला रोड़ होते हुए बस स्टैंड काली मंदिर धर्मशाला में समापन हुआ. मौके पर भाजपा नेता उम्र शंकर प्रसाद शौडिक, अनिल सिंह, रमेश शर्मा मुखिया रमता यादव, तारानंद साह, अनुराग सिंह, राजू कसेरा, विकास सिंह, राजेश सिंह, पंकज किशोर पांडेय, सुनीता गुप्ता, अजय सिंह, रामप्रवेश, ललित राय, जितेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

