23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : मठ-मंदिरों में मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

प्रखंड अंतर्गत स्थापित सभी मठ मंदिरों में रविवार को वैष्णव संप्रदाय से जुड़े लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया.

राजपुर. प्रखंड अंतर्गत स्थापित सभी मठ मंदिरों में रविवार को वैष्णव संप्रदाय से जुड़े लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया. पकड़ी बरदराज कुटिया के महंत सूर्यकांताचार्य जी महाराज, बरना राधे कृष्ण मंदिर के पुजारी श्रीधर जी, सुअरा राम जानकी मंदिर में श्री नारायण जी, कुझी व पडरिया गांव के ठाकुरबाड़ी व जगन्नाथ मठ अमरपुर में महंत सुदर्शनाचार्य जी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भगवान के जन्मोत्सव कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इन सभी गांव के भक्तों ने दिन भर उपवास व्रत रखा. आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने के उपरांत उत्सव मनाते हुए भगवान को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. जन्मोत्सव के पहले सभी मंदिरों में पूजा पाठ, भजन-कीर्तन व रामचरितमानस का अखंड पाठ का आयोजन हुआ. स्थानीय बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में जन्माष्टमी उत्सव मनाने के दौरान सोमवार की रात बाहर से बुलाये गये कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण जन्म का खूबसूरती के साथ मंचन किया. लगभग एक बजे रात तक चले कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने दर्शकों को कभी हंसाया, कभी रुलाया, तो कभी नाचने को मजबूर कर दिया. मालूम हो कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी गृहस्थ आश्रम से जुड़े लोगों के मना लिये जाने के उपरांत मठ मंदिरों में वैष्णो संप्रदाय के लोग अगले दिन जन्मोत्सव मनाते हैं. राजपुर ठाकुरबाड़ी पर आयोजित कार्यक्रम के सफल संचालन में सनी वर्मा, बिरजू सिंह, सुधांशु यादव, कृष्ण गुप्ता, रिशु यादव, अंकित यादव, विपुल यादव, सूरज यादव ,रंजीत गोस्वामी, जैकी बबुआन का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel