करगहर. करगहर थाना क्षेत्र के जलालपुर बैशपुरा पथ में गुरुवार को भोखरी गांव के समीप बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने बाइक सवार दो किसानों के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए हवाई फायरिंग की. हालांकिए इस घटना में दोनों किसान बाल बाल बच गये. पीड़ित किसान परसथुआं थाना क्षेत्र के कथराई गांव निवासी संतोष कुमार राय और पीठफोरवा गांव निवासी प्रभात कुमार है. पीड़ित संतोष कुमार राय ने बताया कि वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर जलालपुर बैशपूरा पथ से करगहर जा रहे थे. मेरे साथ बाइक पर प्रभात कुमार राय जो पीठफोरवा गांव के रहने वाले हैं, पीछे बैठे थे. जैसे ही हमलोग भोखरी गांव के समीप स्थित पैक्स गोदाम से आगे बढ़े, पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने हम लोगों से करगहर जाने का रास्ता पूछा. बाइक सवारों को रास्ता बताने के लिए मैंने जैसे ही अपनी बाइक को धीमा किया, तो उन्होंने हमारी बाइक की चाबी निकाल ली. जैसे ही उन लोगों ने बाइक से चाबी निकाली, हम दोनों बाइक पर पीछे बैठे दो अपराधियों को पकड़ लिया. यह देखकर तीसरा अपराधी जो बाइक चला रहा था उसने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद हमलोग सहम गये. इसके बाद दोनों अपराधी जिनको हमलोगों ने पकड़ रखा था, उन्होंने मेरे गले से सोने की चेन छीन कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. इसके बाद हमलोगों ने घटना की सूचना करगहर थाने को दी. घटना की सूचना पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित किसानों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित किसान के बयान पर तीन अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसान की ओर गोली चलाने की बात कही गयी है. हालांकि, घटनास्थल के आसपास से पुलिस को किसी प्रकार की गोली का खोखा बरामद नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि गत 12 को भी करगहर थाना के कुशही रोड से उजले रंग की अपाची बइाक सवार दो सशस्त्र अपराधियों ने करगहर निवासी किसान दीपक रंजन वर्मा से हथियार के बल पर उनके गले से एक सोने का चेन और दो अंगूठी को लूट लिया था. उसका अभी तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

