सीसीटीवी फुटेज से फरार ऑटो की तलाश तेज
फोटो-17-वेंटिलेटर पर लेटा जवान.राजपुर.
राजपुर मुख्यालय स्थित राजपुर-डेहरी रोड पर रविवार को ऑटो-बाइक की टक्कर में बाइक सवार 37 वर्षीय सिपाही महेंद्र पासवान की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. मृत सिपाही काराकाट थाना क्षेत्र के देव मार्कण्डेय गांव के निवासी थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही अपने गांव से बाइक से डेहरी जा रहे थे. तभी बीपीजेपी महिला कॉलेज गेट के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिरकर लहुलुहान हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि मृत सिपाही औरंगाबाद में कार्यरत थे और गांव से डेहरी जा रहे थे. उन्होंने बताया कि स्वजनों को सूचना दे दी गयी है. हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो की पहचान की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

