Bihar Accident: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम शहर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. पुरानी जीटी रोड पर तेज़ रफ्तार डंपर और एक ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया, जिससे जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
पुलिस ने हालात पर पाया काबू
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को समझा-बुझाकर हालात को काबू में किया. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद धीरे-धीरे सड़क से जाम हटाया गया और लगभग दो घंटे बाद यातायात को पुनः बहाल कर दिया गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि डंपर चालक का पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों ने सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल और भारी वाहनों की आवाजाही पर निगरानी की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
(प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
Also Read: बिहार में लोजपा नेता के बेटे की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट