सासाराम न्यूज – कोचस के लिए सीएम ने दी सौगात
कोचस.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान बुधवार को कोचस थाना परिसर में 10 महिला सिपाहियों के लिए 33.42 लाख रुपये से बैरक निर्माण की योजना का शिलान्यास किया. प्रखंड के लिए कुल 2124.71 लाख रुपये की लागत से 12 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, योजना व आवास विभाग के तहत हरनाथपुर, लहेरी, सेमरियां और अंदौर गांव स्थित प्रत्येक महादलित टोले में 29.54 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन सह महादलित वर्कशेड का निर्माण, 136.78 लाख रुपये से कोचस में इ-किसान भवन, पंचायती राज विभाग की ओर से 187.930 लाख रुपये की लागत से छह स्थानों पर नल-जल योजना, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 214.20 लाख रुपये से पांच हेल्थ व वेलनेस सेंटर का निर्माण, एससी एसटी कल्याण विभाग की ओर से 490.62 लाख रुपये की लागत से कोचस प्रखंड में 100 बेडों वाले राजकीय कल्याण छात्रावास का निर्माण होगा. शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर 186.00 लाख रुपये से गारा मध्य विद्यालय में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 99.34 लाख रुपये से गोगहरा में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण और 658.26 लाख रुपये से प्रखंड के कुल 18 स्कूलों में कक्ष का निर्माण होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है