23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली गीतों की धुन पर झूम उठे श्रोता

सासाराम न्यूज : होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल

सासाराम न्यूज : होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल

बिक्रमगंज.

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर परिसर में सोमवार को आयोजित होली मिलन समारोह में अबीर-गुलाल के साथ लोक गीतों की धुनों पर रंग बरसा. भोजपुरी लोक गायिका सोनी पांडे ने जब पानीया लाले लाल-ऐ गौरा हमरो के चाही…गाया, तो पूरा परिसर झूम उठा. फाग मुकाबले में धारूपुर और मोहनपुर के कलाकारों ने ढोल, नगाड़े और झाल के साथ समां बांध दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ उर्फ जवाहर सिंह ने फीता काटकर किया. उन्होंने कलाकारों को अबीर-गुलाल लगाकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महाबली सिंह का बैंड-बाजे और घोड़े के साथ भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने महाविद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मां सरस्वती मंदिर में पूजा-अर्चना की. लोकगायक आर्यन, दीनबंधु और लवकुश ने भी एक से बढ़कर एक होली गीत पेश किये. देर शाम तक दर्शक गीतों पर झूमते रहे. समारोह में उपस्थित लोगों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. मौके पर पूर्व सांसद महाबली सिंह ने होली को प्रेम, भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व बताया. भाजपा महामंत्री डॉ मनीष रंजन और व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी कलाकारों को सम्मानित कर ट्रॉफी प्रदान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें