29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की तीन नदियों के 21 घाटों की नीलामी 29 मई को

Sasaram news. जिले की तीन नदियों के 21 बालू घाटों की नीलामी 29 मई को होगी. इसके लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर निविदा की तिथि निर्धारित की है.

प्रक्रिया. विभाग ने जारी की अधिसूचना, डाक से होगी इ-नीलामी

बोली लगानेवालोें के लिए ऑक्सन प्रोसेसिंग शुल्क निर्धारित

16 से बिक्री शुल्क व निविदा दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया होगी शुरूफोटो-9- सोन बालू घाट. प्रतिनिधि, सासाराम सदरजिले की तीन नदियों के 21 बालू घाटों की नीलामी 29 मई को होगी. इसके लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर निविदा की तिथि निर्धारित की है. इसमें सोन नदी के सात बालू घाटों के अलावा काव नदी के 10 व ठोरा नदी के चार बालू घाटों की इ-नीलामी होनी है. यह नीलामी पांच वर्षों के लिए होगी. निविदा करने के इच्छुक व्यक्तियों को सबसे पहले इ-प्रोक्योरमेंट पोर्टल https://eproc2.bihar.gov.in पर पंजीयन कराना होगा. जो लोग पहले से अपनी पंजीयन करा लिये हैं, उनके लिए दोबारा पंजीयन कराना जरूरी नहीं है. वहीं, संभावित बोलीदाताओं को नीलामी में भाग लेने के लिए एक वैध श्रेणी-3 डिजिटल हस्ताक्षर एवं यूजर आइडी लेकर पंजीकरण के लिए बोलीदाताओं को अपने पास आइडी को रखना जरूरी होगा. पंजीयन के बाद पोर्टल पर जाकर आइडी डालने के बाद एक नया प्रपत्र खुलेगा. इसमें अंकित विवरण को प्रपत्र में भरना होगा और उसमें दर्ज बंदोबस्ती के नियम और शर्तों को स्वीकार करना होगा. बेल्ट्रॉन ने 70 लाख तक की बोली लगाने वालों के लिए 590 रुपये, तीन करोड़ तक की बोली लगाने वालों के लिए 3540 रुपये और तीन करोड़ से ऊपर वालों के लिए 5900 ऑक्सन प्रोसेसिंग शुल्क निर्धारित किया है. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 16 मई से बिक्री शुल्क व निविदा दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी और 24 मई तक जमा अग्रधन राशि, ऑक्शन प्रोसेसिंग शुल्क और निविदा दस्तावेज को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन अपलोड कर दिया जायेगा. दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड होने के बाद 28 मई तक तकनीकी निविदा की जांच के बाद मूल्यांकन में सफल निविदादाताओं की फाइनल सूची सिस्टम पर अपलोड कर दी जायेगी.

इन बालू घाटों की होनी है नीलामी

खान व भू-तत्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सोन नदी के रोहतास सोन ब्लॉक संख्या-01, 02, 04, 06, 10, 12 एवं 15 के अलावा काव नदी के सात और ठोरा नदी के चार बालू घाटों की बंदोबस्ती होनी हैं. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी घाटों की इ-नीलामी के लिए 21 व 29 मार्च को तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन, घाटों की बंदोबस्ती राशि अधिक होने के कारण एक भी बंदोबस्तधारी के नहीं पहुंचने से घाटों की नीलामी नहीं हो सकी थी. इसके बाद विभाग ने 27 मई को बंदोबस्ती के लिए पुन: निविदा निकाली है.

क्या कहते हैं अधिकारी

तीनों नदियों के घाटों की बंदोबस्ती के लिए निविदा निकाली गयी. सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार बंदोबस्तधारियों का चयन कर घाटों की इ-नीलामी करायी जाएगी. नीलामी की प्रक्रिया 29 मई को समाहरणालय परिसर में दो से चार बजे तक होगी.

अनिल कुमार, जिला सहायक खान निदेशक, रोहतास.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel