बारुन टोला का मामला फोटो-8- सूर्यपुरा की सदर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, जहां शिफ्टिंग में चलता है विद्यालय. प्रतिनिधि, सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बारुन टोला, कन्या प्राथमिक विद्यालय सूर्यपुरा में मर्ज होने के ढाई साल बाद अब डीमर्ज हो गया. स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार चंद्रवंशी और ग्रामीण अनिल सिंह यादव के अथक प्रयास से विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि की स्वीकृति राज्य सरकार से मिल गयी है. बीइओ मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बारुन टोला प्रारंभ में एक व्यक्ति के निजी घर में संचालित होता था. बाद में अपरिहार्य कारणों से इसे कन्या प्राथमिक विद्यालय सूर्यपुरा में शिफ्ट कर दिया गया था. विभागीय निर्देश के बाद इसे पहली मई 2023 को वहीं मर्ज कर दिया गया था. अब स्थानीय प्रतिनिधियों की पहल पर सीओ गोल्डी कुमारी और बीडीओ तेज बहादुर सुमन के सहयोग से 11 डिसमिल सरकारी भूमि पर भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की गयी है. बीइओ ने बताया कि भवन निर्माण पूरा होने तक विद्यालय स्थानीय राज राजेश्वरी प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिफ्ट होकर संचालित होगा. पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि विद्यालय में 28 बालक और 39 बालिकाएं मिलाकर कुल 67 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

