सासाराम ऑफिस.
श्री शंकर कॉलेज ने स्नातक भाग-1 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए एनसीसी में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र-छात्राएं 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक एनसीसी कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन का प्रारूप कॉलेज के एनसीसी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. सात अगस्त 2025 गुरुवार को सुबह 8 बजे से कॉलेज परिसर में शारीरिक और लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को समय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के दिन छात्रों को आधार कार्ड, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, कॉलेज नामांकन रसीद, पासपोर्ट साइज फोटो (2), नोटबुक व पेन, बैंक पासबुक, इ-मेल आइडी और ब्लड ग्रुप की जानकारी साथ लानी होगी. इसको लेकर कॉलेज ने पत्र जारी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

