15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राचीन भारत ही आधुनिक विज्ञान की आधारशिला : प्रो शिवचंद्र सिंह

प्रज्ञा प्रवाह (चिति) सासाराम की ओर से रविवार को शांति प्रसाद जैन कॉलेज के सभागार में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ.

सासाराम ऑफिस. प्रज्ञा प्रवाह (चिति) सासाराम की ओर से रविवार को शांति प्रसाद जैन कॉलेज के सभागार में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष मार्कंडेय प्रसाद ने की. संचालन जिला संयोजक डॉ रंजीत कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बीएस कॉलेज दानापुर पटना के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शिवचंद्र सिंह रहे. उन्होंने कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा बहुत ही प्राचीन है. सारा विश्व इसी ज्ञान परंपरा से पुष्पित और पल्लवित हुआ, जबकि हम भारतीय स्वयं इस परंपरा से दूर होते चले गये. आधुनिक वैज्ञानिक खोज के मुख्य स्रोत हमारे ही वेद और ग्रंथ हैं, जिनका अध्ययन करके वैज्ञानिकों ने आदिकाल में खोज की गयी आविष्कारों को पुनः आधुनिक युग में नये सिरे से स्थापित किया. इसका श्रेय हमें अपनी पुरातन सांस्कृतिक परंपरा को देना चाहिए. आज के नारीवादी आंदोलन और समाजवाद को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में गार्गी और मैत्रेयी जैसी विदुषी महिलाएं जो पुरुषों के साथ शास्त्रार्थ करती थी और जिन्होंने कई सिद्धांत दिये, आज की नारीवादी युग से उसे काल की महिलाएं ज्यादा आत्मनिर्भर और सक्षम थीं. इसी तरह पाणिनि, पतंजलि, सुश्रुत, आर्यभट्ट, सनकादि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किये गये खोज और रचे गये ग्रंथ ही आधुनिक विज्ञान की आधारशिला हैं. हमें अपने पुराने गौरव को पहचानना और उसे वापस पाना होगा. कार्यक्रम को संचालित करते हुए आयोजक डॉ रंजीत ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम लगातार चलने वाले व्याख्यान माला की एक कड़ी है. आगे इसी तरह के आयोजन लगातार प्रत्येक माह किये जायेंगे, जिससे बौद्धिक जागरूकता व अपने संस्कृति के प्रति गौरव की चेतना लोगों में फैलायी जा सके. कार्यक्रम के अंत में रोहतास प्रज्ञा प्रवाह के सह संयोजक शशिकांत चौबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एबीआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, ज्योतिषाचार्य प्रभाकर पाठक, डॉ निखिल आनंद दुबे, ऋषिकेश कुमार, पिंटू कुमार शर्मा, गिरिजेश, रंजीत कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रौशन पांडेय, क्षितिज, अंकित पांडेय, मनोरंजन कुमार, अमन राय आदि उपस्थित थे. ……भारतीय ज्ञान परंपरा पर एसपी जैन कॉलेज में हुआ व्याख्यान हर माह होगी व्याख्यानमाला, संस्कृति के गौरव को जगाने का संकल्प

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel