12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिट्टी लदे ट्रक में छुपाकर ले जायी जा रही 1050 लीटर शराब जब्त

22 चक्के ट्रक से शराब की खेप लाने की मिली थी सूचना, छह तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज

सासाराम ग्रामीण. उत्पाद विभाग की टीम ने डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहाउर चकिया गांव के पास से बुधवार को गिट्टी लदे ट्रक से 1050 लीटर शराब जब्त किया है. वहीं, छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में उत्पाद उप आयुक्त तारिक महमूद ने बताया कि सूचना मिली कि एक 22 चक्का ट्रक पर लोड गिट्टी के भीतर छुपाकर शराब की खेप ले जायी जा रही है. सूचना का सत्यापन करते हुए ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक से गिट्टी को हटाया गया, तो अंदर शराब की पेटियां रखी गयी थी. तलाशी के दौरान 1017 लीटर मसालेदार व 32 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. लेकिन, ट्रक से किसी भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हरेराम सिंह के पुत्र गोलू कुमार, सिंहासन यादव के पुत्र जोखन यादव, राम बदन सिंह के पुत्र मनीष कुमार, स्व कृष्ण कुमार सिंह के पुत्र भरत कुमार, भगवान सिंह के पुत्र विकास कुमार व अजीत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel