10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल दिवस : खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागी किये गये सम्मानित

प्रखंड के सरकारी, गैर-सरकारी व निजी स्कूलों में शनिवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर हुआ आयोजन

कोचस.

प्रखंड के सरकारी, गैर-सरकारी व निजी स्कूलों में शनिवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मध्य विद्यालय परसियां, बलथरी, कंजर, हरिदासपुर, बाल विकास पब्लिक स्कूल, रोहतास पब्लिक स्कूल, इम्पेरियल पब्लिक स्कूल, मेकर इंडिया स्कूल, जय श्रीराम शिक्षा निकेतन, डीएवी, डीपीएस सहित अन्य स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. स्कूलों में 100 मीटर लंबी दौड़, सुई धागा दौड़, कुर्सी दौड़, कबड्डी, क्रिकेट आदि प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं, मध्य विद्यालय कपसियां में बाल दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों के बीच केक काट कर खुशी का इजहार किया और बच्चों को मिठाईयां भी बांटी गयी. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को समर्पित यह राष्ट्रीय त्योहार है. चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था. उनका मानना था कि बच्चे ही भविष्य के निर्माता होते हैं. उन्होंने बताया कि बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है, लेकिन बिहार विधानसभा मतगणना को लेकर जिला प्रशासन स्कूलों को पूर्णतः बंद रखा. इसलिए आज शनिवार को बाल दिवस मनाया जा रहा है. इससे पूर्व शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने चाचा नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार सिंह, अरुण कुमार, अनुराग मिश्र, अब्दुल कादिर खां, नेसार अहमद शिक्षिका सुमन कुमारी, रवि रश्मि, रोशन आरा, रंजू कुमारी समेत काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel