शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहरामफोटो-2- मृतक के दरवाजे पर लगी लोगों की भीड़.
डेहरी.
शहर के तार बंगला मोड़ के पास बीती रात शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से लगभग 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक निर्भय नंद वर्मा तार बंगला वार्ड 38 निवासी राम नरेंद्र कुमार का पुत्र है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना लगभग शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे की बतायी जा रही है. मृतक का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक तीन भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर था. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करता था. तभी घर आने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

