15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुजुर्ग अनुभवों के खजाना, युवा पीढ़ी को संभालने की जिम्मेदारी : एलौन

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के विशेष कार्यालय में गुरुवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया.

सासाराम ग्रामीण. शहर के एलौन नगर स्थित नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के विशेष कार्यालय में गुरुवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि बुजुर्गों को परिवार का नींव कहा जाता है, उनका स्नेह और प्यार अनमोल होता है. लेकिन आज परिजनों द्वारा ही उन्हें अपमानित किया जा रहा है, उनका उचित देखभाल नहीं हो रहा है. बुजुर्गों को अनुभव का खजाना बताते हुए इसे सम्हालने का आह्वान युवा पीढ़ी से किया है. उन्होंने कहा बुजुर्गों को बचाने की जिम्मेदारी हमारी युवा पीढ़ी की है. उन्हें अब आना चाहिए. क्योकि, वरीष्ठ नागरिकों को सरकार द्वारा रेल किराया छूट सहित उनकी सुविधाओं में कटौती कर दी गयी है. आयुष्मान भारत योजना में सिर्फ 70 साल उम्र से ऊपर वाले बुजुर्गों को ही शामिल कर उनमें भेदभाव किया जा रहा है, सीनियर सिटीजन एक्ट के मामले बढ़ रहे है. ऐसे में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 अगस्त 1991 को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की औपचारिक शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि इस विशेष दिन पर वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित हर समस्या पर चर्चा की जाती है. उनके अनुभव साझा किये जाते हैं और समाधान निकालने की कोशिश की जाती है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान तो हर दिन हर पल होना चाहिए. लेकिन, यह खास दिन उन्हें यह अहसास दिलाने के लिए होता है कि वो हम पर बोझ नहीं है. वहीं, युवाओं को उनकी सेवाओं, उपलब्धियों और परिवार तथा देश के प्रति समर्पण के लिए उनकी सराहना करने का अवसर भी देता है. उन्होंने कहा कि मूल उद्देश्यों को सार्थक किये बिना कोई भी दिवस या त्योहार मनाना व्यर्थ हो जाता है. अतः इस दिन को सार्थक करते हुए युवापीढ़ी को अपने माता-पिता व वरिष्ठजनों का सम्मान तथा उचित देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए. वहीं, सरकार को वरिष्ठ नागरिकों की बंद की गयी रेल किराया रियायत को पुनः बहाल करने, उन्हें सुलभ चिकित्सा व त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए. ….नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel