तिलौथू. तिलौथू में कुछ दिन पूर्व कृषि पदाधिकारी कर रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुआ था. उक्त मामले में कृषि विभाग पटना मुख्यालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम का गठन किया. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे कृषि विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक राकेश रंजन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रियंका कुमारी व जिला कृषि पदाधिकारी प्रतिनिधि अरुण प्रकाश की तीन सदस्यीय टीम इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की, तो कृषि विभाग के कर्मियों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया. इस मामले में संयुक्त कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि निदेशक कार्यालय पटना द्वारा तिलौथू प्रखंड में कृषि पदाधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर यह जांच टीम भेजी गयी है. इसमें प्रत्येक बिंदुओं पर जांच टीम ने बारीकी से जांच की तथा आरोप लगाने वाले पक्ष से भी ओरिजिनल वीडियो जांच टीम को प्राप्त हुआ है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ठाकुर प्रसाद पासवान द्वारा भी कुछ कागजात अपने पक्ष में जांच टीम को प्रस्तुत किये गये हैं. दोनों पक्षों का साक्ष्य लेकर इसे विभाग के वरीय अधिकारियों के पास भेजा जायेगा ,जहां इसकी उच्च स्तरीय समीक्षा होगी. इसके बाद दोषी पक्ष पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है