तिलौथू. मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल में वन विभाग की टीम ने पृथ्वी दिवस व रक्षाबंधन के अवसर पर पौधारोपण कर वृक्षों में रक्षासूत्र बांधा और 11 सूत्री संकल्प लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए वनपाल सुमित कुमार ने बताया पृथ्वी दिवस व रक्षाबंधन के अवसर पर 11 सूत्री संकल्पों के साथ पौधारोपण के साथ रक्षासूत्र बांधकर यह संकल्प लिया गया कि पृथ्वी पर पर्यावरणीय संतुलन को बनाये रखने हेतु पेड़ पौधे लगाना व पौधों का संरक्षण करना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगा देने से ही हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती है, क्योंकि पेड़ पौधा लगाने के बाद उसका संरक्षण करना ही सबसे बड़ी बात है, ताकि वह पौधा आगे चलकर वृक्ष हो और उससे लोगों को पर्यावरणीय लाभ मिल सके. इस मौके पर वनरक्षी लल्लू कुमार, शारदा कुमारी व अन्य वनकर्मियों के साथ वन विभाग के प्राइवेट स्टाफ, ग्रामीण व श्रद्धालुओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

