काराकाट. प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में बीडीसी की बैठक प्रमुख बैजंती देवी की अध्यक्षता में हुई. सदन शुरू होते ही सबसे पहले प्रमुख बैजंती देवी ने थानाध्यक्ष को बुलाने की मांग बीडीओ राहुल कुमार सिंह से की. बीडीओ ने थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार को बैठक में भाग लेने की सूचना दी, तो थानाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए. प्रमुख बैजंती देवी व बीडीसी सदस्यों ने थानाध्यक्ष से कहा कि आप जनप्रतिनिधियों को सहयोग नहीं करते है, न ही किसी बैठक में जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर बुलाया जाता है. फोन करने पर ठीक से बर्ताव नहीं किया जाता है. बीडीसी अकबर अंसारी ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि शराब पीकर मुंजी का चौकीदार गाली गलौज व मारपीट करता है, उल्टा थाने में केस करता है. बिना जांच किये ही एफआइआर दर्ज कर दी गयी, ये कहां तक ठीक है. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने कहा काराकाट थाना क्षेत्र काफी बड़ा है, इस कारण व्यस्थता रहती है. जनप्रतिनिधियों का सहयोग कब नहीं किया हूं. कोई जनप्रतिनिधि कोई गलत कार्य कराये, तो क्या ये ठीक है. आप सही कार्य के लिए आइये या कहिए, पूरी सम्मान के साथ कार्य होगा. ऐसा नहीं है कि मैं जनप्रतिनिधियों के सम्मान नहीं करता हूं. मुंजी में चौकीदार की जो बात है, अगर गलत एफआइआर हुई है तो हर हाल में केस फाल्स होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. बीडीसी रघुवेंद्र सिंह और बीइओ कलीमुद्दीन अंसारी के बीच तीखी नोंक-झोक हुई. बीइओ पर बीडीसी रघुवेंद्र सिंह व अकबर हुसैन ने आरोप लगाया कि शिक्षकों की सेवा पुस्तिका पर हस्ताक्षर में अवैध उगाही क्यों की जाती है, तो बीइओ कलीमुद्दीन ने कहा कि ये बेबुनियाद आरोप है. ये भी आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों के किट वितरण में धांधली हुई है. किट वितरण का पूरा डिटेल दिया जाये. बीडीसी जितेंद्र पाल ने बुढ़वल गांव में छठ घाट के ऊपर नंगा तार को हटाकर केबल वाला तार लगाने की मांग की. मौके पर पीओ राजेश कुमार, जेएसएस अनुज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशीष सिंह, उप प्रमुख पूजा देवी, विनोद पांडेय, कलाम शाह, सतीश कुमार सिंह, राजेश राय, अजय साह, सतेंद्र कुमार मिश्रा सहित कई थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

