13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर इंपैक्ट : होल्डिंग टैक्स में अनियमितता की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित

नगर पंचायत क्षेत्र में लोगिकूफ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी करती है टैक्स की वसूली

कोचस. नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स की वसूली में व्यापक पैमाने पर बरती गयी अनियमितता की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जो, लोगिकूफ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी के कर्मचारियों के इस अनियमित कार्य की जांच करेगी. कमेटी की जांच रिपोर्ट पर नगर प्रशासन कार्रवाई करेगा. इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि होल्डिंग टैक्स में हुई अनियमितता की निष्पक्ष जांच के लिए नगर कार्यपालक सहायक रवीश कुमार पाठक के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. कमेटी को जांच के लिए एक पखवारे का समय दिया गया है. उसे एक पखवारे के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट नगर प्रशासन को सौंपने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब हो कि गत 16 दिसंबर के अंक में प्रभात खबर अखबार ने ‘कोचस नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स में भ्रष्टाचार का खुलासा, होगी जांच’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद नगर प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को ही जांच कमेटी गठित कर दी. क्या हैं मामला गत 24 नवंबर को कोचस नगर पंचायत के वार्ड सात के निवासी विरेंद्र सिंह अपने मकान का होल्डिंग टैक्स जमा किया था. कार्यालय में कर संग्रहक अशोक कुमार पंडित ने उनसे 3200 रुपये लिये थे और 2004 रुपये का रसीद थमा दिया था. इसी तरह गत 12 दिसंबर को शहर के वार्ड 10 मुहल्ला शिवाजी नगर के निवासी सुदर्शन साह और शारदा देवी अपने-अपने मकान का होल्डिंग टैक्स दोनों मिलाकर कुल 6200 रुपये जमा किया था और उन्हें क्रमश: 2410 व 2450 रुपये की पावती रसीद थमा दी गयी थी. इसकी शिकायत पीड़ितों ने की, तो मामले का खुलासा हुआ. मामला डीएम तक पहुंचा, तो बवाल हो गया. इस कांड का खुलासा आपके अपने अखबार प्रभात खबर ने किया है. देखना है कि कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई किस तरह की होती है. वसूली गई अधिक रकम की वापसी किस तरह होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel