आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा मंदिर मार्ग, नयी दिल्ली के मार्गदर्शन में हो रहा आयोजन छात्रों के भीतर छिपे नैतिक मूल्यों को जागृत करना है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फोटो-9- स्कूल परिसर में चल रहा पंडाल निर्माण का कार्य. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा मंदिर मार्ग, नयी दिल्ली के मार्गदर्शन में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, बिहार के नेतृत्व व डीएवी पब्लिक स्कूल्स बिहार प्रक्षेत्र इएफएच के कुशल संचालन में 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक डीएवी पब्लिक स्कूल कटार में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर-2025 का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर स्कूल परिसर में भव्य पड़ाल का निर्माण कार्य जारी है. कार्यक्रम के संयोजक सह स्कूल के प्राचार्य एसके घोष ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के भीतर छिपे नैतिक मूल्यों को जागृत करना है. इसका उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के द्वारा किया जायेगा. इस चार दिवसीय शिविर में वैदिक मूल्यों, सुसंस्कार वर्धन के लिए आचार्या प्रीति विमर्शनि, प्राचार्या पाणिनी कन्या महाविद्यालय वाराणसी, उपदेशक, संजीव रूप जी, फरीदाबाद, प्रदीप शास्त्री फरीदाबाद व विभिन्न विद्यालयों के धर्माचार्य, विद्वान,विदुषी उपस्थित होंगे. शिविर में बिहार प्रक्षेत्र ई,एफ,एच के सभी क्षेत्रीय निदेशक, 23 विद्यालयों के करीब 1000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इस शिविर में प्रातः जागरण, नित्यकर्म के बाद छात्र, मार्शल आर्ट, योगासन के साथ अपने दिन की शुरुआत करेंगे. शिविर में प्रतिदिन यज्ञ हवन, भजनोपदेश, प्रवचन का कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे मंत्रोच्चार, समूह भजन, शंख ध्वनि, ओम ध्वनि, वैदिक प्रश्नोत्तरी, स्लोगन लेखन, यज्ञ हवन का आयोजन होगा. 11 अप्रैल को डेहरी शहर में एक भव्य प्रभातफेरी निकलेगी. इसमें सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भारतीय संस्कृति, समाज सुधार, पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तीकरण से संबंधित स्लोगन पट्टिका के माध्यम से समाज को एक संदेश देने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

