कोचस. नगर पंचायत स्थित वार्ड छह से सोमवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक कुर्की आरोपित को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अपर थानाध्यक्ष विजय बैठा ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित वार्ड छह निवासी श्रीमन नारायण सिंह के पुत्र रामेश्वर सिंह के विरुद्ध यूपी के वाराणसी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था. वर्षों से फरार होने के कारण न्यायालय ने पिछले दिनों इसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. इसे देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है