13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाली पुल से 92.67 किलो गांजे के साथ पांच गिरफ्तार, एक कार व एक ट्रैक्टर

गिरफ्तार पांचों आरोपित रोहतास के हैं रहने वाले

डेहरी नगर. नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल फोरलेन से पुलिस ने मंगलवार की सुबह औरंगाबाद से डेहरी की ओर आ रही गांजे की भारी खेप जब्त की है. इस मामले में कुल 92.67 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपित रोहतास जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी बताये जा रहे हैं. नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी सह एसडीपीओ वन अतुलेश झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद के रास्ते डेहरी की ओर वेन्यू कार संख्या जेएच 09 एवाइ 9231 और सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर से गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना के आलोक में नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में पुअनि चंद्रयांश कुमार, अंजली कुमारी, कृष्ण यादव, अन्य पुलिसकर्मी तथा दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी डेहरी अविनाश कुमार शामिल थे. गठित टीम ने पाली रोड एनएच पर लक्ष्मी टीवीएस शोरूम के सामने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रही वेन्यू कार और सोनालिका ट्रैक्टर को रोका गया. दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गयी तलाशी में कार की डिक्की से 6.29 किलोग्राम तथा ट्रैक्टर के डाला के नीचे छिपाकर रखे गये 86.38 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इस प्रकार कुल 92.67 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सहित कार में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य संलिप्त तस्करों की पहचान को लेकर जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel