31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन के सातवें दिन 25 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Sasaram news. जिले के कोचस नगर निकाय चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन विभिन्न पदों के लिए कूल 25 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.

कोचस नगर निकाय चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हो रहा नामांकन फोटो- 26- प्रत्याशियों के पर्चे की जांच करते अधिकारी. ए- वार्ड पार्षद पद पद नामांकन के बाद वार्ड एक की नीतू कुमारी. प्रतिनिधि, सासाराम सदर जिले के कोचस नगर निकाय चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन विभिन्न पदों के लिए कूल 25 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. मंगलवार को कोचस नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद के लिए चार उप मुख्य पार्षद के लिए एक, जबकि वार्ड पार्षद के लिए कूल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक को बाहर ही रोकने के लिए बैरियर लगा वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा प्रत्याशियों के कागज जांच व नामांकन के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं. इस संबंध में एसडीओ आशुतोष रंजन ने बताया कि कोचस नगर पंचायत चुनाव को लेकर 28 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है जो पांच जून को संपन्न हो जायेगा. प्रत्याशियों के समर्थकों को बाहर रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. नामांकन के बाद छह से नौ जून तक अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी की जायेगी और 10 से 12 जून तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी. उधर, नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की काफी भीड़ रही. अनावश्यक कार्य से अनुमंडल में जाने वाले लोगों के प्रवेश भी वर्जित था. अनुमंडल के बाहर खुब हो रही फुल मालाओं की बिक्री अनुमंडल कार्यालय में चल रहे नामांकन को लेकर बाहर में भारी संख्या में फुल बेचने वाले दुकानदारों ने अपना दुकान दुकान लगाया है. जिसपर प्रत्याशियों के समर्थक पूरे दिन फुल मालाओं की खरीदारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel