20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक नियोजन: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे टीचर, हायर सेकेंडरी में महज 3 प्रतिशत भरे पद

कुल खाली पदों की संख्या 32714 थी. इस तरह अब 29998 पद रिक्त रह गये हैं. सर्वाधिक रिक्तियां हायर सेकेंडरी स्कूलों में रह गयी हैं. यहां शिक्षकों के कुल पदों में तीन फीसदी ही पद भरे जा सके हैं.

पटना. बिहार के छह हजार से अधिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के निर्धारित शेड्यूल के तहत केवल 2716 शिक्षक(8 फीसदी) नियुक्त हो सके हैं. कुल खाली पदों की संख्या 32714 थी. इस तरह अब 29998 पद रिक्त रह गये हैं. सर्वाधिक रिक्तियां हायर सेकेंडरी स्कूलों में रह गयी हैं. यहां शिक्षकों के कुल पदों में तीन फीसदी ही पद भरे जा सके हैं.

सर्वाधिक शिक्षकों की कमी उच्च माध्यमिक स्कूलों में

शिक्षा विभाग के मुताबिक माध्यमिक स्कूलों के रिक्त पदों में 13325 पदों में केवल 2048 और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 19389 रिक्त पदों में केवल 668 (3.44 फीसदी) ही भरे जा सके हैं. सर्वाधिक शिक्षकों की कमी उच्च माध्यमिक स्कूलों में रहेगी.

अधिक रिक्तियां विज्ञान, गणित में सर्वाधिक रिक्तियां

विज्ञान, गणित और भाषा विषयों में रह गयी हैं. अब तकनीकी कारणों से नाम मात्र के पदों के लिए काउंसेलिंग बची है. फिलहाल छठे चरण का अब तक का घोषित शेड्यूल पूरा हो चुका है. काउंसेलिंग के एक से दो चक्र और संभावित हैं.

किस जिले में शिक्षकों की कितनी रिक्तियां

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों मसलन अरवल में शिक्षकों के कुल रिक्तियों 491 में से 15, मधुबनी में 989 में 44, मुंगेर में 687 में 75, औरंगाबाद में 1086 में 69, जहानाबाद में 544 में 25, शिवहर में 149 में 6, सहरसा में 247 में 76, खगड़िया में 268 में 39, जमुई में 821 में 32, सीतामढ़ी में 887 में 74,

नवादा में 1287 में 66 पर ही भरे

इसी प्रकार पूर्वी चंपारण में 1260 में 188, बेगूसराय में 338 में 36, भोजपुर में 1501 में 214, लखीसराय में 402 में 38, गोपालगंज में 885 में 55, समस्तीपुर में 1065 में 198, पश्चिमी चंपारण में 702 में 36, नवादा में 1287 में 66, मुजफ्फरपुर में 870 में 68, सुपौल में 514 में 52 , सारण में 865 में 35, सीवान में 899 में 43 आदि.

दरभंगा में 1804 में 129 पद भरे गये

दूसरी ओर अररिया में 545 में 43, कटिहार में 592 में 74, पूर्णिया में 741 में 92, पटना में 2058 में 219, गया में 1854 में 121, दरभंगा में 1804 में 129, वैशाली में 946 में 56, मधेपुरा में 412 में 39, बांका में 706 में 33, नालंदा में 1288 आदि.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel