दरियापुर. दरिहरा-दरियापुर पथ पर स्थानीय थाना क्षेत्र के अकीलपुर बिजली पावर सब-ग्रिड के पास पानी भरे गढ्ढे में गिर जाने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक पिअरा मठ 27 वर्षीय भूपेंद्र कुमार गिरी है. वह फेरी कर कपड़ा की बिक्री करता था. बताया जाता है कि वह अपनी ससुराल से बाइक से घर लौट रहा था. अकीलपुर बिजली पावर सब-ग्रिड के पास उसकी बाइक के सामने एक भैंस आ गयी. उसे बचाने में वह बाइक सहित पानी भरे गढ्ढे में चला गया. लोग उसे बचाने के लिए दौड़े. पानी से निकाला गया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची ओर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. जो काफी छोटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

