छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परिसर में स्थित कला संस्कृति एवं युवा विभाग की प्रदर्शनी सह मंडप मेला में आने वाले लोगों को अपने तरफ खूब आकर्षित कर रही है. बुधवार को इस प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ विभाग की निदेशक रूबी कुमारी, संयुक्त सचिव मोहम्मद आलम, उपसचिव कहकशां एवं जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विभाग के निदेशक ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के कलाकारों को बेहतर मंच देने के साथ ही उनका कल्याण करने को लेकर लगातार काम कर रही है. इस मंत्रालय के चारों विभाग बिहार की कला, संस्कृति, धरोहर और इसके इतिहास को संजोने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
प्रदर्शनी में इसकी खूब हो रही चर्चा
प्रदर्शनी और कला मंडप में कलाकार पेंशन योजना की विशेष चर्चा है. इसके अलावा गुरु शिष्य परंपरा योजना, कलाकार कल्याण योजना, फिल्म प्रोत्साहन नीति और कलाकार रजिस्ट्रेशन पोर्टल की विस्तार से चर्चा की गई है और जानकारी परक कई फ्लेक्स लगाए गए हैं. मंडप में भारी संख्या में कलाकार भी पहुंच रहे हैं और आम लोग भी योजनाओं को लेकर दी गई जानकारी को पढ़ रहे हैं.इनको लेकर भी विस्तृत जानकारी
आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी शानदार रूप में लगाई गई है. विलुप्त होती पटना कलम आर्ट, मंजूषा आर्ट, टिकुली आर्ट,मधुबनी आर्ट को लेकर भी कई प्रकार की जानकारी दी गई है ताकि लोग कला संस्कृति के क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्य की जानकारी प्राप्त कर सके. इतना ही नहीं पुरातात्विक निदेशालय के तरफ से लगाए गए मौर्यकालीन यक्षिणी की प्रतिमा लोगों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र बनी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

