बनियापुर. आर्केस्ट्रा में अवैध हथियार लहराने वाले युवक को बनियापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य युवक को भी देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ पकड़ लिया गया. मामले में आर्म्स एक्ट के तहत बनियापुर थाने में मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है. उक्त आशय की जानकारी एसएसपी डॉ कुमार आशीष द्वार दी गयी है. जिसमें बताया गया है कि पुलिस को व्हाट्सएप के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ. जिसमें एक लड़का आर्केस्ट्रा में कट्टा लहराते दिख रहा है. सत्यापन के दौरान लड़के की पहचान थाना क्षेत्र के नगडीहा निवासी सुग्रीव साह के पुत्र अनुज कुमार साह के रूप में की गयी. जिसपर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वही कट्टे के बारे में पूछे जाने पर उक्त युवक ने बताया कि वीडियो में दिख रहा कट्टा गांव के ही सुदीश प्रसाद के पुत्र अंकित कुमार उर्फ भुअर के पास है. अनुज के निशानदेही पर भुअर के घर छापेमारी की गयी. जहां से भुअर को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही वीडियो में दिख रहे कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. टीम में बनियापुर के थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है