मकेर. मुजफ्फरपुर-छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-722 से लगभग सौ मीटर की दूरी पर थाना क्षेत्र के पीर मकेर पंचायत के माली टोला स्थित बुढ़िया माई स्थान के परिसर में शुक्रवार की सुबह 27 वर्षीय युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव देखा और इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गयी. सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गये.
मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पंचायत के मोकीनपुर गांव निवासी उमेश बांसफोड़ के रूप में हुई. सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, अपर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई प्रवीण कुमार, एसआइ राम निवास और एसआइ अशोक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद एसडीपीओ नरेश पासवान को भी जानकारी दी गयी, जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी रंजू देवी, डेढ़ साल की बेटी कृति और सास वसंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.हत्या या आत्महत्या इसकी पुलिस कर रही जांच
एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि मृतक का शव नीम के पेड़ के पास रखा था. शव के गले में साड़ी बंधी थी और शरीर पर कई जगह जख्म थे, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और हुई होगी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रात में माई स्थान पर रखा गया. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या. वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि उमेश ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने मकेर आया था. गुरुवार रात 11 बजे तक वह घर वापस नहीं आया, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. शुक्रवार सुबह मंदिर परिसर में शव मिलने की सूचना मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है