परसा. गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के फतेपुर नहर के पास छापेमारी कर एक युवक को 1.80 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान अंजनी गांव निवासी चंद्रकेश प्रसाद गुप्ता का पुत्र राज कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने बलिगांव गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों शराबियों की पहचान शिव बालक राय का पुत्र अशोक राय एवं विनोद राय का पुत्र टीपन राय के रूप में की गयी है. दोनों के विरुद्ध सनहा दर्ज करते हुए उन्हें भी शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं सेवन पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी है तथा ऐसे तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

