छपरा. बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गयी बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सारण जिले के मढ़ौरा और अमनौर में जनसभा को संबोधित किया. यात्रा की शुरुआत से पहले उन्होंने कटेसर स्थित दरगाह हजरत मखदूम बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और बिहार की प्रगति के लिए दुआ मांगी. इसके बाद नगरा प्रखंड में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण भी किया. यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. नगरा के अफहौर चौक, खैरा भाटी मोड़, मढ़ौरा के मिर्जापुर बाजार, शिवगंज चौक, सिल्हौरी बाजार, अमनौर बाजार, बसतपुर बंगला, बाघाकोल बाजार और मकेर बाजार सहित कई स्थानों पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. जनसभा में प्रशांत किशोर ने सारण की जनता से बड़ा वादा किया कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद छपरा के युवा अपने घर-परिवार को छोड़कर बेहतर मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होने तक परिवार अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ा सकते हैं, जिसकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी मीडियम शिक्षा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है