छपरा. मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर नए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ध्यान केंद्रित किया है. शनिवार को जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें निर्देशित किया. छपरा शहर में सुगम यातायात के लिए चार रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. भिखारी ठाकुर ढाला और रामनगर ढाला आरओबी का डीपीआर पुल निर्माण निगम द्वारा तैयार किया गया है, जबकि गड़खा ढाला और जगदम ढाला आरओबी के निर्माण के लिए रेलवे द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
हरिहरनाथ कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण
हरिहरनाथ कॉरिडोर के विकास के लिए भू-अर्जन प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करने और किसी भी तरह की लापरवाही न करने का निर्देश अपर समाहर्त्ता को दिया गया. यह परियोजना ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में सरकार द्वारा अपनायी गयी है, जिसमें पर्यटन विभाग भी निगरानी रख रहा है. इसके अलावा डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा होते हुए भिखारी ठाकुर चौक तक एलिवेटेड पथ के निर्माण में तेजी लाने को कहा गया. परियोजना निदेशक एनएचएआइ ने बताया कि विशुनपुरा से झंगा चौक तक निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त है और डीपीआर जनवरी 2026 तक तैयार होगा.एनएच-19 को होगा चौड़ीकरण
छपरा सेक्शन के एनएच-19 पथ को 7 मीटर से 10 मीटर चौड़ा करने और मजबूतीकरण कार्य के लिए पुनर्निविदा निकाली गयी है. जिलाधिकारी ने निविदा प्रक्रिया का समयबद्ध निष्पादन कर निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिये. जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 40वें से 80वें किलोमीटर तक डबल लेन सड़क का निर्माण लगभग 25% पूरा हो चुका है. पेड़ और बिजली पोलों के स्थानांतरण के लिए वन विभाग और अन्य एजेंसियों से अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. इसके अलावा एकमा-डुमाइगढ़ पथ के 8 किलोमीटर नन-बिटुमिनस और 4 किलोमीटर बिटुमिनस कार्य पूर्ण हो चुका है. कुछ हिस्सों के लिए भूमि अर्जन प्रक्रिया जारी है. एकमा-मशरख पथ का चौड़ीकरण कार्य निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 जनवरी तक कार्यादेश जारी करने के निर्देश दिये गये. बैठक में कार्यपालक अभियंता आरसीडी, एनएच, जल संसाधन विभाग, एनएचएआई सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

