मकेर. थाना क्षेत्र के कैतुका नंदन गांव में मंगलवार को शौच के लिए जा रही एक महिला की पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गयी. मृतका की पहचान संगीता देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव के विनय ठाकुर की पत्नी थीं. परिजनों के अनुसार, संगीता देवी सुबह शौच के लिए घर के पीछे गयी थीं, जहां नहर से पानी आने के कारण एक गड्ढा पानी से लबालब भरा हुआ था. शौच के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर पड़ीं. घटना का पता तब चला जब उनका बेटा विपुल कुमार स्कूल से टिफिन के लिए घर लौटा. मां को घर पर न देखकर उसने खोजबीन शुरू की. जब परिवार के लोग आसपास ढूंढने लगे तो देखा कि घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर संगीता देवी का शव पानी भरे गड्ढे में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. दिव्यांग पति विनय ठाकुर, पुत्र विपुल और सास सरोज देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. विनय ठाकुर मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। संगीता देवी ही घर की देखभाल में प्रमुख भूमिका निभाती थीं. सूचना मिलते ही मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

