रसूलपुर (एकमा). एनएच-531पर एकमा थाना क्षेत्र के माने ढाला के समीप गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गोपालगंज जिले के हथुआ निवासी 65 वर्षीय खोदाया खातून के रूप में की गयी है. वहीं कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकाला गया और फिर उन्हें तत्काल इलाज के लिए एकमा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. हादसे के शिकार सभी लोग गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं. घायलों में समी खातून, जाहिद खान, सलमा खातून और पांच वर्षीय मासूम तैमूर तबरेज शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी परिवार पटना से इलाज कराकर अपने घर लौट रहे थे.
घायलों ने बताया कि ट्रीबर कार जैसे हीं माने ढाला के पास पहुंची, तभी सिवान की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार करीब 100 मीटर हवा में उछलकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. गाड़ी पलटते हीं जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी पानी से भरे गड्ढे में गिर चुकी थी, शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कार का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया, वहीं सूचना पाकर 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नर्सिंग होम पहुंचाया जहां ईलाज के दौरान खोदाया खातून की मौत हो गयी. एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने सड़क हादसे में महिला की मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

