एकमा. छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन पर सुबह के आठ बजे सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी ट्रेन पकड़ने के लिए एक महिला अपने साथ सामान लेकर बैठी हुई थी. जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन पकड़ने के लिए महिला उठ कर चली तब तक उक्त महिला कि अचानक तबीयत बिगड़ गयी. जहां स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिस व आरपीएफ ने उक्त महिला को इलाज के लिए एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ सुशील प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के साथ दो युवक ट्रेन पर चढ़ाने के लिए दो युवक आए हुए थे. जहां इलाज के दौरान दोनों ने बताया कि महिला दिल्ली में रह अपने परिजन बेटा पतोह के पास जा रही थी. इसी बिच महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. महिला कि पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी स्व. किशुन देव सिंह की पत्नी 57 वर्ष से पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है