छपरा. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, मेडिकल ग्राउंड पर चुनावी ड्यूटी से मुक्ति पाना अब आसान नहीं होगा. जिलाधिकारी अमन समीर ने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि यदि कोई पदाधिकारी या कर्मी अस्वस्थता के कारण चुनावी कार्य से मुक्त होना चाहते हैं, तो उन्हें मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होना पड़ेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अस्वस्थता के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार करने के लिए असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. मेडिकल बोर्ड द्वारा पदाधिकारियों या कर्मियों के स्वास्थ्य जांच के लिए 14 , 15 व 16 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गयी है. स्वास्थ्य परीक्षण जिला अतिथि गृह के सभागार में किया जायेगा. मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर ही चुनावी कार्य से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता या अन्य अनियमितता से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने के लिए जिला स्तर पर एक 24×7 कॉल सेंटर की स्थापना की गयी है, जो जिला स्तर पर विकास भवन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, छपरा के सभागार में कार्यरत है. कोई व्यक्ति आदर्श आचार संहिता या अन्य अनियमितता से संबंधित शिकायतें निम्न दूरभाष संख्या पर सूचित कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 06152-234517, 06152-234518, 06152-234519 एवं 06152-234520 पर 24X7 कार्यरत रहेगा. इसके वरीय प्रभार में यतेन्द्र कुमार पाल, उप विकास आयुक्त, सारण, छपरा मो0-9031071904 एवं नोडल पदाधिकारी सिरिल बेक, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सारण अंचल-1, छपरा मो. 9470001705 हैं.
मतदाता जागरूकता अभियान में उमड़ा जनसैलाब
जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इसुआपुर के सढ़वारा स्थित शांति रमन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने ईएलसी समन्वयक दिव्या कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. छात्राओं ने मानव शक्ति के तीन काम- शिक्षा, सेवा, और मतदान जैसे नारे लगाते हुए मतदाताओं से छह नवंबर को मतदान केंद्र पर पहुंचने की अपील की. शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों को आगामी छह नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया. इसके अलावा अमनौर, एकमा, तरैया, मशरक, पानापुर, छपरा सदर, दरियापुर और अन्य क्षेत्रों के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं ने अनूठा जागरूकता अभियान चलाया. आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका ने रंगोली बनायी और हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. मेहंदी के माध्यम से छह नवंबर को मतदान करें का संदेश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

