9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए विवि ने निर्धारित किया वेटेज अंक

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा पैट जनवरी 2025 में संभावित है. इसके लिए अभी फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा पैट जनवरी 2025 में संभावित है. इसके लिए अभी फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. 23 दिसंबर तक ऑफलाइन मोड में फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने कई महत्वपूर्ण गाइडलाइन भी जारी किये हैं.

पीएचडी प्रवेश परीक्षा का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कोर्स वर्क में नामांकन को लेकर भी कई प्रमुख जानकारी दी गयी है. अभ्यर्थी सिलेबस के अनुरूप तैयारी में जुट गये है. परीक्षा विभाग ने प्रवेश परीक्षा का सिलेबस वेबसाइट पर अपडेट किया है. साथ ही वेटेज अंक का भी निर्धारण कर दिया गया है. पैट उत्तीर्ण करने के बाद कोर्स वर्क में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को वेटेज अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता दी जायेगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर ही चयनित अभ्यर्थियों को नामांकन का अवसर प्राप्त होगा. नेट, बैट या पैट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के दावेदार होंगे.

पीजी में 80 फीसदी अंक वालों को अधिकतम वेटेज

बैट, नेट या पैट क्वालिफाइड करने वाले छात्र-छात्राओं को पांच वेटेज अंक मिलेगा. वहीं फेलोशिप (जेआरएफ) वाले आवेदकों को 10 अंक का वेटेज रहेगा. मेधासूची तैयार करने के लिए कुल 100 अंक का वेटेज निर्धारित है. अधिकतम अंक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को वेटेज अंक भी अधिक मिलेगा. यूजीसी से जारी निर्देश के अंतर्गत 80 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 100 में से 70 वेटेज अंक दिया जायेगा. वहीं 50 प्रतिशत या इससे ऊपर के प्राप्तांक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग वेटेज निर्धारित किया गया है. 10 अंक का वेटेज उन आवेदकों के साथ भी जुड़ेगा जो विश्वविद्यालय में टीचिंग या नॉन टीचिंग स्टाफ के रूप रूप में विगत तीन वर्षों से कार्यरत हैं.

पैट उत्तीर्ण करने के बाद 17 विभागों में होगा नामांकन

प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के अंतर्गत चार संकायों के 17 विभागों में कोर्स वर्क में नामांकन का अवसर मिलेगा है. मानविकी संकाय में सबसे अधिक 300 सीट उपलब्ध है. जिसमें हिंदी में 139 सीट, दर्शनशास्त्र में 50, संस्कृत में 24, उर्दू में 60 तथा अंग्रेजी में 27 सीट है. वहीं सोशल साइंस संकाय में कुल 273 सीट हैं. जिसमें अर्थशास्त्र में 36, भूगोल में 24, इतिहास में 55, होम साइंस में 17, राजनीति विज्ञान में 82 तथा मनोविज्ञान में 59 सीट है. विज्ञान संकाय में कुल 251 सीट है. जिसमें बॉटनी में 26, केमेस्ट्री में 62, भौतिकी में 118, गणित में 26 व जूलॉजी में 19 सीट है. कॉमर्स संकाय के अंतर्गत 37 सीटों पर नामांकन होगा.

ये है वेटेज अंक

– पीजी में 50 से 50% अंक पर- 40 वेटेज अंक- पीजी में 55 से 60% अंक पर- 45 वेटेज अंक- पीजी में 60 से 65% अंक पर- 50 वेटेज अंक- पीजी में 65 से 70% अंक पर- 55 वेटेज अंक- पीजी में 70 से 75% अंक पर- 60 वेटेज अंक- पीजी में 75 से 80% अंक पर- 65 वेटेज अंक- 80% या उससे अधिक पर- 70 वेटेज अंक- पैट/नेट/बैट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को- 05 वेटेज अंक- फेलोशिप (जेआरएफ)- 10 वेटेज अंक- साक्षात्कार- 20 वेटेज अंक- कुल वेटेज अंक- 100

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel