छपरा. बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएगा और 17 अक्टूबर तक चलेगा. सभी विधानसभा के लिए मतदान 6 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी. चुनाव की तैयारी मुकम्मल तरीके से हो रही है. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान सुरक्षा ऐसी होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा.
इन बिंदुओं पर भी दी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में एफएलसी के उपरांत कुल बीयू-6099, सीयू-4948 एवं वीवी पैट- 6077 उपलब्ध हैं. इसकी सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी है तथा जिले के वेबसाईट पर भी उपलब्ध है. प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए उक्त एफ एल सी ओके ई०वी०एम० में से बी0यू0-350, सीयू-350 एवं वीवी पैट-350 चिन्हित किये गये है. इसकी सूची भी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गयी है.
लाउड स्पीकर का प्रयोग
: लाउड स्पीकर का प्रयोग सक्षम प्राधिकार से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत प्रात 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक किया जा सकता है.एकल खिड़की व्यवस्था
: चुनाव प्रचार संबंधी किसी प्रकार सभा, जुलूस, रैली, वाहन, अस्थाई निर्वाचन कार्यालय इत्यादि की अनुमति लेने के लिए कम से कम 48 घंटे पूर्व संचालित एकल खिड़की कोषांग में विहित प्रपत्र में आवेदन किया जा सकता है.जमानत की राशि
: अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन के लिए राशि 10,000 रू है जबकि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जन जाति के मामले में नामांकन की राशि 5,000 रुपया है.व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख
: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में अभ्यर्थियों के लिए व्यय के अधिकतम सीमा 40,00,000 रुपया है.आपराधिक मामलों की देनी होगी जानकारी
: अभ्यर्थी द्वारा अपराधिक मामलों का ब्योरा विहित प्रपत्र सी1 में एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल द्वारा सी2 में तैयार कर कम से कम तीन बार अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात तथा मतदान के समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक प्रिन्ट मिडिया या इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में प्रकाशित या प्रसारित कराना होगा.नियंत्रण कक्ष करेगा मदद
मतदाताओं की सहायता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में टॉल फ्री नम्बर 1950 वोटर हेल्प लाईन के तौर पर जारी किया गया है. आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के लिए भारत निर्वाचन अयोग के निदेश के आलोक में आम मतदाताओं के लिए सीवीजिल ऐप बनाया गया है. सभी मतदाता इस ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें दर्ज कर सकते हैं. इस ऐप में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट के भीतर किया जाएगा. 100 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकासटिंग की व्यवस्था की जानी है.वोटर टर्न आउट पर विशेष नजर
जिलाधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा में ऐसे 60 मतदान केंद्र चिह्नित किये गए हैं, जिन पर मतदान प्रतिशत कम रही हैं. स्वीप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा और लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही सतत अद्यतीकरण (एसएसआर) की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके तहत कोई भी योग्य व्यक्ति सूची में नाम जोड़ने, शामिल नामों के सुधार या स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकता है. यह प्रक्रिया आम चुनाव के तहत नाम निर्देशन के दस दिन पूर्व तक जारी रहेगी. आम लोगों से अपील किया गया कि वे अंतिम सूची में अपने नाम की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने बीएलओ के माध्यम से ऑफ लाईन या आयोग के वेबसाइट व वोटर हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह कर सकते हैं आवेदन
ऑफलाइन के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) से अथवा प्रखंड कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. जबकि, ऑनलाइन के लिए https://voters.eci.gov.in/ पर या इसीआइ के नेट के मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन दाखिल किया जा सकता है. साथ ही निर्वाचन संबंधी जानकारी या सुझाव के लिए मतदाता हेल्प लाईन का टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है.48 घंटों में हटाना होगा बैनर-पोस्टर, झंडा
जिलाधिकारी ने बताया कि अब 48 घंटे के अन्दर सभी सार्वजनिक स्थानों से एवं 72 घंटे के अन्दर राजनैतिक दलों को सभी निजी संपत्तियों से बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेंटिंग, झण्डा इत्यादि हटाना होगा. उन्होंने बिहार संपति विरूपण निवारण अधिनियम-1985 यथा संशोधित 2010 का उल्लेख करते हुए बताया कि इसका उल्लंघन संज्ञेय अपराध है. इसके उल्लंघन पर छह माह के कारावास या एक हजार का जुर्माना हो सकता है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा से लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया की समाप्ति तक भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी. इस दौरान जनसभा, रैली, जूलूस, रोड-शो, वाहन का संचालन आदि के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेना होगा. अनुमति प्राप्त करने के उपरांत प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही लाउड स्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा निर्वाचक को प्रलोभन, डराने-धमकाने, आपत्तिजनक भाषण आदि को लेकर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि जिले में सभा आयोजित करने के लिए मैदानों को उनकी क्षमता के साथ चिन्हित किया गया है, जिसकी सूची सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी गयी है, साथ ही हेलिकोप्टर की लैंडिग के लिए चिन्हित स्थलों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है.महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना : 10 अक्तूबर नामांकन : 17 अक्तूबर तकनामांकन की स्कूटनी : 18 अक्तूबरनामांकन वापसी : 20 अक्तूबर तकमतदान की तिथि : 6 नवंबर मतगणना की तिथि : 14 नवंबर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी : 16 नवंबर
किस आयु वर्ग में कितने वोटर
18-19 : 49,77520-29 : 5,80,70330-39 : 7,35,80340-49 : 6,57,10750-59 : 4,44,21660-69 : 2,65,50170-79 : 1,29,23080 से ऊपर : 41,081विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी
113 एकमा विधानसभा : शशि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी 114 मांझी विधानसभा : आलोक राज, डीसीएलआर115 बनियापुर विधानसभा : यतेंद्र कुमार पाल, डीडीसी, सारण116 तरैया विधानसभा : धन्नजय त्रिपाठी, डीसीएलआर मढ़ौरा117 मढ़ौरा विधानसभा : निधि राज, एसडीओ मढ़ौरा118 छपरा विधानसभा : नितेश कुमार, एसडीओ छपरा119 गड़खा विधानसभा (सुरक्षित) : ओमप्रकाश, डीएलएओ सारण120 अमनौर विधानसभा : शिवकुमार पंडित, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच121 परसा विधानसभा : राधेश्याम कुमार मिश्रा, डीसीएलआर सोनपुर122 सोनपुर विधानसभा : स्निग्धा नेहा, एसडीओ, सोनपुर
विधानसभावार वोटरों की संख्या
विधानसभा का नाम मतदान केंद्र पुरुष वोटर महिला वोटर अन्य कुल सेवा वोटर दिव्यांग वोटर113 एकमा 356 153456 136775 0 290231 1159 2885114 मांझी 363 154898 137145 1 292044 2319 2525115 बनियापुर 377 166011 149515 0 315526 1322 3168116 तरैया 354 157297 140105 1 297403 632 1735117 मढ़ौरा 333 142920 1727416 0 270336 852 3004118 छपरा 373 169444 154177 5 323626 1175 3060119 गड़खा सुरक्षित 360 163854 145873 3 309730 1138 2784120 अमनौर 330 132988 116654 0 249642 615 1789121 परसा 327 141877 127672 2 269551 698 2247122 सोनपुर 337 152128 136511 2 288641 1163 2353कुल 3510 1534873 1371843 14 2906730 11073 25550बाजार समिति परिसर में होगी मतगणना
एकमा, बनियापुर, छपरा, गड़खा विधानसभा के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. जबकि, मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए राजेंद्र कॉलेज छपरा, तरैया, मढ़ौरा और अमनौर विधानसभा के लिए आइटीआव मढ़ौरा को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. वहीं, परसा और सोनपुर विधानसभा के लिए गोगल सिंह प्लस हाइस्कूल नयागांव को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. सभी विधानसभाओं के लिए मतगणना स्थल बाजार समिति परिसर को बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

