दिघवारा/सोनपुर. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर दिघवारा सदर मंडल के अध्यक्ष सुनील कुमार के आवासीय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि और सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को सर्वोपरि रखने वाले अटल जी का ओजस्वी व्यक्तित्व, कवि हृदय और कुशल नेतृत्व उन्हें जन-जन का प्रिय नेता बनाता है. कार्यक्रम में दिघवारा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, शीतलपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उमाशंकर सिंह, विपिन सिंह, मोहनशंकर प्रसाद, अश्वनी पांडेय, नरेंद्र सिंह पुटून सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष सह सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह ने अटल जी के संवेदनशील व्यक्तित्व और दूरदर्शी नेतृत्व पर विशेष प्रकाश डाला. इससे पहले सभी उपस्थित लोगों ने अटल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं, सोनपुर दक्षिणी मंडल के सबलपुर बभनटोली में भी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने की, जबकि सभा का संचालन महामंत्री अविनाश कुमार ने किया. इस अवसर पर सबलपुर मध्यवर्ती और उतरी पंचायत के सरपंच, पंचायत अध्यक्ष, युवा मोर्चा के पदाधिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने अटल जी के विचारों और नीति-निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी देश और समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

