छपरा. अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स धर्मशाला में 10 दिवसीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों के दल को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ नारायण दास, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो राणा विक्रम, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो कृष्ण कुमार, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार, वित्त पदाधिकारी सुधांशु मिश्रा, विधि पदाधिकारी प्रोफेसर विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र, एनएसएस समन्वयक प्रो डॉ हरिश्चंद्र एवं एचआर महाविद्यालय अमनौर के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी गौरव कुमार मिश्र उपस्थित रहे. चयनित स्वयंसेवको में आयशा राज एवं स्वाति कुमारी एचआर कॉलेज अमनौर के एनएसएस स्वयंसेवक हैं और नीरज कुमार एवं विशाल कुमार पीएन कॉलेज परसा के एनएसएस स्वयंसेवक हैं. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि छात्रो को इस तरह के साहसी खेलो के माध्यम से कई लाभ हैं, जिनमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, आत्मविश्वास में वृद्धि और डर पर काबू पाना शामिल है. ये खेल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं और टीम भावना, नेतृत्व और जोखिम लेने जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाते हैं. एनएसएस समन्वयक प्रो डॉ हरिश्चंद्र ने कहा कि प्राकृतिक वातावरण में चुनौतियों का सामना करने से तनाव में कमी, आत्मविश्वास में वृद्धि, तथा समस्या-समाधान कौशल का विकास होता है तथा मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

