मांझी. मांझी थाना क्षेत्र महम्मदपुर तेघरा बांध पर मंगलवार की दोपहर एकमा स्टेशन से टिकट कराकर आ रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. दोनों घायलों में से स्थानीय एक युवक को महम्मदपुर के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया तथा दूसरे युवक को गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया गया. जहा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.घायल युवक सिसवन थाना क्षेत्र ग्यासपुर गांव के रामएकबाल महतो के पुत्र रंजीत महतो तथा रामाधार महतो बताये जाते है. घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया की दोनों एकमा स्टेशन से टिकट कराकर लौट रहे थे. घटनास्थल पर पहुंची 112 की टीम द्वारा एकमा हॉस्पिटल नहीं मांझी हॉस्पिटल ले जाने की बात कही गयी. जबकि घायल युवक की स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगो ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एकमा लेकिन जाने के मांग पर अड़े रहे. बाद में परिजनों द्वारा एंबुलेंस बुला कर घायल युवक को इलाज के लिए एकमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
मछली व्यवसायी को मारपीट कर किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
तरैया. थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव में मछली व्यवसायी को मारपीट कर घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मछली व्यवसायी विक्की कुमार की मां कांति देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के भीम कुमार साह, बबलू कुमार साह, दीपू कुमार, सुदामा साह, राकेश कुमार साह, श्रवण साह को आरोपित की है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे बेटा विक्की बाजार से मछली बेंचकर घर आया तभी सभी आरोपितों घर पर आकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान मेरे बेटे विक्की को भाला मारकर जख्मी कर दिये. बचाने मैं तथा मेरी भतीजी गयी तो हमदोनों को भी मारपीट कर घायल कर दिये. मारपीट के दौरान गले से सोने की चैन व मेरे बेटे के पैकेट से तीन हजार रुपये छीन लिये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

