23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधार-मोबाइल लिंक के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपित गिरफ्तार

आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक कराने के नाम पर लोगों के बैंक खातों से राशि निकालने वाले साइबर ठग गिरोह के दो सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

छपरा. आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक कराने के नाम पर लोगों के बैंक खातों से राशि निकालने वाले साइबर ठग गिरोह के दो सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनिया पट्टी गांव निवासी ओमप्रकाश दुबे के पुत्र चंदन कुमार दुबे तथा मांझी थाना क्षेत्र के काटोकर गांव निवासी विद्या प्रसाद के पुत्र अंकित कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. इस संबंध में प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार पासवान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को रसूलपुर थाना क्षेत्र के लोहारी गांव निवासी नारायण भारती के पुत्र सुरेंद्र भारती के लिखित आवेदन पर साइबर थाना कांड संख्या 440/25 दर्ज किया गया. पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि वह चंदन इंटरप्राइजेज, चैनपुर (सीवान) में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने गया था, जहां उससे पांच उंगलियों के निशान लिये गये. इसके कुछ समय बाद उसके बैंक खाते से अवैध रूप से राशि की निकासी कर ली गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान शुरू किया गया. जांच के क्रम में प्राथमिक अभियुक्त चंदन कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बरामद मोबाइल और लैपटॉप की जांच करने पर कई अहम जानकारियां सामने आयीं. अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ कि चंदन कुमार दुबे अपने साथी अंकित कुमार प्रसाद के साथ मिलकर आधार-मोबाइल लिंक कराने के नाम पर सरकार द्वारा निर्धारित आधिकारिक लिंक का उपयोग नहीं करता था, बल्कि यूसीएल ऑनलाइन शॉपिंग नामक फर्जी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लोगों की व्यक्तिगत जानकारी हासिल करता था. इसके बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ितों के बैंक खातों से राशि की निकासी करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel